• Fri. Dec 6th, 2024

धार्मिक पुस्तक फाड़ने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुँचे कोतवाली

ByKOMAL.PUNDIR

May 29, 2024
Picsart 24 05 29 18 05 43 754{"remix_data":[],"source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

धार्मिक पुस्तक फाड़ने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुँचे कोतवाली

धार्मिक पुस्तक फाड़ने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रूड़की की गंगनहर कोतवाली पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के सोशल मीडिया चैनल को ब्लॉक करवाने की मांग के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करी।

आपको बता दें कि कोतवाली गंगनहर पहुंचे पाडली गुर्जर गांव के लोगों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने करीब तीन दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसमें वह एक धार्मिक पुस्तक को फाड़ते और जलाते हुए नजर आ रहा है इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बातें भी युवक के द्वारा वीडियो में बोली जा रही है।

लोगों ने बताया कि इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और सभी उसकी गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं। लोगों ने कहा कि वह किसी तरह का हंगामा या विवाद खड़ा नही करना चाहते हैं। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। ग्रामीणों की तहरीर मिली है जिसपर जाँच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *