• Thu. Sep 12th, 2024

नशा और जुआ के खिलाफ निकाला गया जन जागरूकता अभियान.रुड़की और आसपास के क्षेत्र में चल रहे गलत नशे और जुआखोरी को समाप्त किया जाए.

ByADMIN

Jan 23, 2024
aaaaaaaaaaaaaa

– रुडकी

-नशा और जुआ के खिलाफ निकाला गया जन जागरूकता अभियान.रुड़की और आसपास के क्षेत्र में चल रहे गलत नशे और जुआखोरी को समाप्त किया जाए.

– किसान मजदूर संगठन समिति रजिस्टर्ड लगातार समाज के अंदर तरह-तरह के कार्यक्रम चलाती रहती है चाहे वह रक्तदान शिविर हो या निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हो या अन्य प्रकार के किसान और मजदूर के हितों के कार्य हो, इसी कड़ी में आज किसान मजदूर संगठन समिति रजिस्टर्ड द्वारा नशा और जुआ के खिलाफ जंग जागरूकता अभियान रुड़की के रामनगर स्थित ब्लॉक से शुरू होकर रुड़की सिविल लाइंस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम पर ज्ञापन सोपा गया इस पदयात्रा की शुरुआत रिबन काटकर रुड़की एआरटीओ एल्विन रॉक्सी द्वारा की गई वहीं मौके पर मौजूद रहे किसान मजदूर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिँह सैनी ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए यह जन जागरूकता रैली निकली गई है और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दिया जा रहा है जिसके तहत रुड़की और आसपास के क्षेत्र में चल रहे गलत नशे और जुआखोरी को समाप्त किया जाए वहीं मौके पर मौजूद रही रुड़की एआरटीओ एल्विन ने बताया कि किसान मजदूर संगठन समिति द्वारा जो जागरूकता अभियान नशे के खिलाफ चलाया जा रहा है मैं भी इस नशाखोरी और जुआखोरी के खिलाफ हूं इससे पहले भी हमारे द्वारा लगातार नशे के विरोध में अभियान चलाए जाते हैं और यह अच्छी पहल है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *