• Sun. Aug 17th, 2025

हरिद्वार में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर ओवैस के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली

ByHarsh Saini

Aug 17, 2025
IMG 20250818 003803 1642

रिपोर्ट- ब्यूरो

हरिद्वार- हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में पनियाला कट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर ओवैस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस के रोकने पर सिल्वर रंग की बुलेट (UK 07 BB 9159) सवार ओवैस ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान ओवैस के पैर में गोली लगी।

घायल आरोपी को तुरंत पुलिस ने संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर का रहने वाला है और थाना गंगनहर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।IMG 20250817 WA0197 1 IMG 20250817 WA0196 IMG 20250817 WA0193 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *