रिपोर्ट- ब्यूरो
हरिद्वार- हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में पनियाला कट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और हिस्ट्रीशीटर ओवैस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस के रोकने पर सिल्वर रंग की बुलेट (UK 07 BB 9159) सवार ओवैस ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान ओवैस के पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी को तुरंत पुलिस ने संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर का रहने वाला है और थाना गंगनहर का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।