बच्चों के आपसी विवाद में तलवार से किया गया हमला,उनमें से एक का कटा कान
रुड़की में बच्चे और पड़ोसी के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस बीच बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इस बीच पड़ोसी विपिन यादव, पूजा और सोनिया दूसरे बच्चे के घर में घुस आए और गाली-गलौज कर दी।
बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति का एक कान कट गया। पति को बचाने आई पत्नी से भी आरोपी ने मारपीट कर तलवार से हमले की कोशिश की। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत तीन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गोलभट्टा निवासी सविता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मार्च की शाम करीब सात बजे उनके बच्चे और पड़ोसी के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस बीच बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
आरोप है कि इस बीच पड़ोसी विपिन यादव, पूजा और सोनिया उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज कर दी। पति सुरेश ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि इस बीच विपिन ने पति को जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया।