• Sat. Oct 12th, 2024

उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले,एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल को टिहरी की कमान दी गई,नीरू गर्ग को पीएसी और एटीसी का कार्यभार सौंपा

ByADMIN

Sep 5, 2024
images 2024 09 05T204607.878

** उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले**

उत्तराखंड: राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के तहत कई बड़े फेरबदल किए हैं। इस प्रक्रिया में निम्नलिखित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:

1. मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।
2. एसएसपी टिहरी, नवनीत सिंह को पद से हटा दिया गया है।
3. एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल को टिहरी की कमान दी गई।
4. एपी अंशुमान को अभिसूचना विभाग में एडीजी के पद पर नियुक्त किया गया है।
5. अरुण मोहन जोशी को ट्रैफिक और चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।
6. नीरू गर्ग को पीएसी और एटीसी का कार्यभार सौंपा गया, वहीं उनसे फायर विभाग की जिम्मेदारी हटा ली गई है।
7. अमित श्रीवास्तव को उत्तरकाशी की कमान दी गई है
8. श्वेता चौबे को सेनानायक द्वितीय आईआरबी नियुक्त किया गया है।
9. बागेश्वर के एसपी अक्षय कोंडे को रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी गया है।
10. चंद्रशेखर को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *