• Fri. Oct 11th, 2024

पेंटागन मॉल में अवैध हुक्का बार के खिलाफ हिंदू महासभा का ज्ञापन, कार्रवाई के निर्देश

ByADMIN

Sep 2, 2024
IMG 20240902 WA0017

रिपोर्ट अमन हरिद्वार

पेंटागन मॉल में अवैध हुक्का बार के खिलाफ हिंदू महासभा का ज्ञापन, कार्रवाई के निर्देश

हरिद्वार की पेंटागन मॉल में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार के खिलाफ आज हिंदू महासभा ने कार्रवाई की मांग की। हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हितेश चौहान के नेतृत्व में महासभा के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

हितेश चौहान ने ज्ञापन में बताया कि पेंटागन मॉल में लंबे समय से अवैध तरीके से हुक्का बार चलने की शिकायतें मिल रही हैं, जो युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी जयवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पेंटागन मॉल में चल रही इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज के लिए चिंता का विषय हैं, और प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *