बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले चारो अभियुक्त गिरफ्तार ।
:— सहसपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले चारो अभियुक्तो को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
लूट की इस वारदात का मास्टरमाइंड नगर निगम सेलाकुई में काम करने वाला एक कर्मचारी निकला,जो बुजुर्ग दंपति को पहले से जानता था।
घटना के दौरान चारों लुटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरो में कैद हो चुकी थी, जिसकी मदद से पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया । एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया है।