• Mon. Mar 24th, 2025

पीजी में रहने वाले युवकों के बर्ताव से परेशान लोग, जमकर किया हंगामा

ByADMIN

Oct 24, 2024
IMG 20241024 WA0000

पीजी में रहने वाले युवकों के बर्ताव से परेशान लोग, जमकर किया हंगामा

रामनगर में एक मकान में चल रहे पेइंग गेस्ट (पीजी) को लेकर इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पीजी में रह रहे कई युवक महिलाओं और युवतियों के प्रति अशिष्ट बर्ताव कर रहे हैं, जिससे गली में रह रही महिलाओं को लगातार असुविधा हो रही है।

शिकायत के बाद, गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पीजी बंद करने की मांग की। लोगों ने आरोप लगाया कि यह मामला लंबे समय से चला आ रहा था, लेकिन अब हालात असहनीय हो गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने तुरंत पीजी में रहने वाले युवकों को चेतावनी दी कि वे अनुशासित रहें और महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखें। इसके अलावा, पुलिस ने घोषणा की कि अब इन सभी युवकों का सत्यापन किया जाएगा, ताकि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की जरूरत होने पर सही जानकारी जुटाई जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फिलहाल माहौल शांत हो गया है, लेकिन स्थानीय लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *