कथित पत्रकार की पिटाई का वीडियो वायरल, बुग्गी चालकों से वसूली के बाद की थी शिकायत, नाराज चालकों ने उतारा गुस्सा
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कथित पत्रकार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि यह पत्रकार लंबे समय से खनन कार्य में लगे बुग्गी चालकों से हर माह प्रति बुग्गी से 1,000 रुपये की वसूली कर रहा था।
वायरल वीडियो
सूत्रों के मुताबिक, कथित पत्रकार बुग्गी चालकों से वसूली के लिए मौके पर पहुंचा था। चालकों ने उसे कुछ समय बाद पैसे देने का अनुरोध किया, लेकिन पत्रकार ने उनकी बात नहीं मानी और तुरंत ही उनकी शिकायत कर दी। इस पर नाराज बुग्गी चालकों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस मामले ने क्षेत्र में पत्रकारिता के नैतिकता और छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कथित पत्रकार सही काम करने वाले पत्रकारों की छवि को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं। पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों की गहन जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।