भाजपा पार्टी आचार संहिता से पहले हैं पूरे दमखम के साथ जनता के बीच पहुंचकर अपने साडे 4 वर्षों उपलब्धियां आ रही है आज प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पहुंचकर गंगा मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर विजय संकल्प रथ यात्रा की पूजा की गई दिसंबर यानी कल पंतदीप पार्किंग से भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विजय संकल्प रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे पंतदीप पार्किंग जेपी नड्डा की एक जनसभा होगी उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री सहित भाजपा के नेता व कार्यकर्ता तुलसी चौक तक रोड शो करते हुए आएंगे। हरिद्वार से शुरू होने वाली यात्रा गढ़वाल की विधानसभाओं तक जाएगी और जनवरी के पहले सप्ताह में समाप्त हो जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने विजय संकल्प यात्रा के विषय मे जानकारी में देते हुए बताया कि आज माँ गंगा के पावन तट हरकी पौड़ी पर पूजा अर्चना की गयी। विजय संकल्प यात्रा वाहन को दोपहर 2:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमड़ करेगी।उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा दोबारा से प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव गली-गली पहुंचकर भाजपा के द्वारा किए गए विकास कार्यों जनहित में चलाई गई योजनाओं के विषय में जनता को जानकारी दें साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार फिर केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार को सत्ता हासिल होगी।