• Thu. Nov 21st, 2024

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हरकी पौड़ी, बल्कि बहादराबाद और हरिद्वार के अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने की पूजा पाठ

ByADMIN

Nov 15, 2024
Picsart 24 11 15 17 32 56 467 1 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हरकी पौड़ी, बल्कि बहादराबाद और हरिद्वार के अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने की पूजा पाठ

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पौड़ी घाट पर आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

इस पावन अवसर पर न केवल हरकी पौड़ी, बल्कि बहादराबाद और हरिद्वार के अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजा-पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालु. सुधा गोला, नीरू देवी, प्रमिला डोगरा व अंशिका प्रजापति ने बहादराबाद घाट पर पूजा पाठ कर , दान और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर अपने जीवन को पवित्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Screenshot 20241115 172955 Gallery

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। घाटों पर आने वाले श्रद्धालु माँ गंगा के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा के इस स्नान से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है, और वे माँ गंगा से अपने पाप और कष्टों के निवारण की कामना कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने परिवार में सुख-शांति की प्रार्थना की है।

कार्तिक पूर्णिमा पर दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है, और इसी भावना से श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है, जो हरिद्वार के हर एक घाट को आस्था के रंग में रंग रही है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *