• Thu. Jan 16th, 2025

हरिद्वार के ग्राम गाडोवाली में सात हाथियों के झुंड के घुसने से ग्रामीणों में दहशत, आखिर कब तक ग्रामीण इस डर के साए में जीते रहेंगे?

ByADMIN

Nov 16, 2024
Picsart 24 11 16 13 06 19 140 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

ग्राम गाडोवाली में सात हाथियों के झुंड के घुसने से ग्रामीणों में दहशत, आखिर कब तक ग्रामीण इस डर के साए में जीते रहेंगे?

 

हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना ग्राम गाडोवाली की है, जहां सात हाथियों के झुंड ने घुसकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया। ये हाथी रात के समय खेतों और घरों के आसपास विचरण करते दिखाई दिए, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का अंदेशा है।

देखे वीडियो

 

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को आबादी क्षेत्र से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की व्यवस्था कमजोर है, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

गांव के निवासियों का कहना है, “हमारे खेत और जानमाल हर वक्त खतरे में हैं। वन विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही जंगली जानवरों को रोकने के ठोस इंतजाम नहीं किए गए, तो यह समस्या और विकराल हो सकती है।

जंगली जानवरों का बढ़ता मानव बस्तियों में हस्तक्षेप न केवल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, बल्कि वन विभाग और प्रशासन के लिए भी चुनौती बन चुका है। सवाल उठता है कि कब तक ग्रामीण इस डर और असुरक्षा के साये में जीते रहेंगे?

यह मामला एक बार फिर जंगलों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर करता है। प्रशासन और वन विभाग को मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढना होगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुरक्षित जीवन जी सकें।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *