रिपोर्ट- हर्ष सैनी
हरिद्वार- हरिद्वार के जिला बाल संरक्षण गृह में “पोक्सो सहयोगी टीम” की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें बाल यौन शोषण से जुड़े मामलों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में अधिकारियों ने पोक्सो एक्ट से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ निपटाने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान संबंधित थानों में टीम के सदस्यों की नियुक्ति की गई, ताकि प्रत्येक मामले में समयबद्ध जांच और पीड़ित बच्चों को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा सके। पोक्सो सहयोगी टीम ने निर्णय लिया कि जमीनी स्तर पर पीड़ितों तक पहुंचकर न केवल न्याय की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा, बल्कि मानसिक और कानूनी सहायता भी सुनिश्चित की जाएगी।