रिपोर्ट- हर्ष सैनी
हरिद्वार – फाउंड्री गेट पर स्तिथ बिजली विभाग के दफ्तर में उत्तराखंड किसान मोर्चा (अराजनैतिक ) संघटन के पदाधिकारीयों ने बिजली विभाग के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।
बिजली विभाग के दफ्तर में किसान पदाधिकारीयों ने उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक को विज्ञापन सौंपा जिसमें उनकी कई मुख्य मांगे रही सबसे बड़ी मांग स्मार्ट मीटर को लेकर थी जिस पर प्रबंधक निदेशक द्वारा किसानों को आश्वासन दिया।
1. किसानों मांग थी कि देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नही लगने चाहिये। किसानों की गन्ने की सफल का पैसा एक वर्ष से अधिक समय मे आता है।
2. उत्तरप्रदेश की तर्क पर किसानों की टीयूबवैलों की बिजली मुफ्त दी जाये।
3. सिक्युरिटी चार्ज के नाम पर बिजली विभाग द्वारा लूट बंद होनी चाहिए।