• Wed. Oct 8th, 2025

संस्कृत भाषा को आम जन की भाषा बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित किया जाएगा – स्वामी यतीश्वरानंद

ByHarsh Saini

Aug 10, 2025
FB IMG 1754824848379

रिपोर्ट – हर्ष सैनी

हरिद्वार – उत्तराखंड संस्कृत अकादमी उत्तराखंड सरकार एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के सयुक्त तत्वधान में संचालित 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आदर्श संस्कृत ग्राम भोगपुर डोईवाला से वर्चुअल माध्यम से किया गया। जनपद हरिद्वार का आदर्श संस्कृत ग्राम नूरपुर पज्जनहेड़ी का कार्यक्रम वेलकम फॉर्म में आयोजित हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं विशिष्ट अतिथि हरिद्वार मेयर किरण जैसल सहित अन्य अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए आज गौरव का दिन है, जिन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ किया है, उन्होंने कहा कि यह प्रदेश वासियों का सौभाग्य है कि प्रदेश देश में पहला राज्य बना है जहां सभी जनपदों में आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है तथा संस्कृत भाषा को आम जन का भाषा बनाने के लिए सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार का आदर्श संस्कृत ग्राम नूरपुर पज्जनहेड़ी संस्कृत ग्राम घोषित हुआ है तथा यह गांव एक मजबूत गांव है तथा यहां के जनप्रतिनिधि बहुत सक्रिय है जिनके द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचारित प्रसारित में अपना पूर्ण संयोग दिया जाएगा।

FB IMG 1754824851090

उन्होंने संस्कृत भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सभी का सहयोग जरूरी है, उन्होंने गांव में ग्रामवासियों को संस्कृत भाषा को आम जन की भाषा हो इसके किया गांव में तीन चार सेंटर बनाए जाए तथा सभी ग्राम वासियों को सामान्य बोल चाल की भाषा को संस्कृत में सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा को प्रचारित प्रसारित करने में उनके सहयोग की जो भी आवश्यकता होगी उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों एवं जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेयर नगर निगम हरिद्वार किरण जैसल ने आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा को आम जन का भाषा बनाने की दिशा में सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ करुणा गुप्ता ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और सभी भाषाओं को संस्कृत भाषा के सरंक्षण के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है जिससे हमारी भारतीय संस्कृति और भारतीय ज्ञान की परम्परा को बचाया जा सके।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रकाश चंद्र जोशी द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुशील चौहान, प्रधानाचार्य सर्वेश्वर तिवारी, प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण शुक्ला, प्रभारी निर्देशक विद्यासागर व्यास, ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, जमालपुर कला के ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, मास्टर धर्मेंद्र, प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पुनेठा, राजेंद्र गोनियाल, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पॉल, प्रधानाचार्य राकेश कुमार सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं,छात्र – छात्राएं, ग्राम-वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *