• Wed. Oct 8th, 2025

भाइयों की कलाई पर बंधा बहनों का प्यार हरिद्वार मे रक्षाबंधन की धूम

ByHarsh Saini

Aug 9, 2025
Screenshot 20250809 161014.Photos2

रिपोर्ट – हर्ष सैनी

  • हरिद्वार – भारतवर्ष मे रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है। 42b2d8c744ce467280aaf0833489b73c 33aca479478b4e51b08a3ffdced21eb2

वहीं हरिद्वार मे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे तक रक्षाबंधन का भव्य नजारा देखने को मिला है। जगह जगह से विभिन्न तस्वीरें न्यूज इंडिया टाइम्स के कैमरों में कैद हुई है। जहाँ बहनों द्वारा अपने भाई की कलाईयों पर राखी बांधी जा रही है। वही भाईयों द्वारा अपनी बहनो को उपहार देकर उनकी सुरक्षा और सम्मान की प्रतिबद्धता को स्थापित करने के वादे हो रहे हैं। इसी बीच कई तस्वीरें हमारे जिला संवाददाता हर्ष सैनी के पास आई है। इन तस्वीरों को हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

IMG 20250809 WA01362

शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी तभी बाँधनी चाहिए जब भद्राकाल न हो। भद्राकाल के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य वर्जित माना गया है। भद्रारहित समय मे राखी बांधने से भाई को कार्यसिद्धि और विजय प्राप्त होती है। इस बार ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि रक्षाबंधन के दिन न तो भद्रा रहेगी और न ही पंचक का प्रभाव होगा।

IMG 20250809 WA0120

रक्षाबंधन के दिन बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर, आरती उतारकर उसकी लंबी उम्र, सुख- समृद्धि, और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। भाई बदले में बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा का वचन देता है।

4d883af89d544253b16ada13899b7a4b

यह त्योहार नन्हे-नन्हे धागों में छिपे प्रेम, विश्वास ओर सुरक्षा के बन्धन का प्रतीक है, जो रिश्तो में मिठास और अपनापन घोल देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *