रिपोर्ट – हर्ष सैनी
- हरिद्वार – भारतवर्ष मे रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है।
वहीं हरिद्वार मे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे तक रक्षाबंधन का भव्य नजारा देखने को मिला है। जगह जगह से विभिन्न तस्वीरें न्यूज इंडिया टाइम्स के कैमरों में कैद हुई है। जहाँ बहनों द्वारा अपने भाई की कलाईयों पर राखी बांधी जा रही है। वही भाईयों द्वारा अपनी बहनो को उपहार देकर उनकी सुरक्षा और सम्मान की प्रतिबद्धता को स्थापित करने के वादे हो रहे हैं। इसी बीच कई तस्वीरें हमारे जिला संवाददाता हर्ष सैनी के पास आई है। इन तस्वीरों को हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी तभी बाँधनी चाहिए जब भद्राकाल न हो। भद्राकाल के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य वर्जित माना गया है। भद्रारहित समय मे राखी बांधने से भाई को कार्यसिद्धि और विजय प्राप्त होती है। इस बार ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि रक्षाबंधन के दिन न तो भद्रा रहेगी और न ही पंचक का प्रभाव होगा।
रक्षाबंधन के दिन बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर, आरती उतारकर उसकी लंबी उम्र, सुख- समृद्धि, और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। भाई बदले में बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा का वचन देता है।
यह त्योहार नन्हे-नन्हे धागों में छिपे प्रेम, विश्वास ओर सुरक्षा के बन्धन का प्रतीक है, जो रिश्तो में मिठास और अपनापन घोल देता है।