हरिद्वार में खिलाड़ियों संग कबड्डी खेलते नजर आए सीएम धामी, विजेताओं को किया सम्मानित
हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के साथ जमीन पर उतरकर कबड्डी खेली। कार्यक्रम में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खिलाड़ियों के साथ उनकी खेल भावना ने सभी का मन जीत लिया।