उत्तराखंड की स्थापना होने से पहले ही काशीपुर को जिला बनाने की मांग उठती रही है लेकिन सरकार आए और गई पर जिले की मांग किसी सरकार ने पूरी नहीं की उत्तराखंड की स्थापना होने पर भाजपा, कांग्रेस का ही शासन रहा लेकिन जिले की मांग किसी भी सरकार ने पूरी नहीं की,विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी काशीपुर को जिला बनाने के वादे कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से काशीपुर को जिला बनाने की घोषणा करते हैं काशीपुर की राजनीति में भूचाल सा आ गया है
काशीपुर को जिला बनाने की मांग तब से उठती
आ रही है,जब राज्य के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी हुआ करते थे जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था उत्तराखंड की स्थापना होने के बाद काशीपुर की विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा का कब्जा रहा और हर बार विधायक हरभजन सिंह चीमा विधानसभा चुनाव प्रचार में काशीपुर की जिला बनाने की मांग का बिगुल बजाते रहे और जीत के बाद काशीपुर को जिला बनाने की कोशिशें विधायक हरभजन सिंह चीमा की नाकाम ही रही.तो वहीं उत्तराखंड में नई नवेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर की मंच से काशीपुर को जिला बनाने की घोषणा करते हैं कांग्रेस और भाजपा में घमासान छिड़ गया दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधते हुई दिखाई दे रही है। साथ ही दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी की घोषणा को हवा हवाई बता रही है कि उत्तराखंड में सरकार बननी तो दूर एक विधायक भी लाकर दिखाएं , 4 बार से लगातार बनते आ रहे हैं विधायक हरभजन सिंह चीमा की ना तो उन्ही की सरकार सत्ता में आने के बाद सुनती है। और ना ही कांग्रेस । विधायक होने के बाद भी बेबस दिखाई देते है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा, वहीं कांग्रेस भी काशीपुर को जिला बनाने की मांग पर दुःखडा सुनाती हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेत्री का कहना है। कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा का हर बार चुनावी मुद्दे में जिला बनाने का मुद्दा अहम रहता है। विधायक बनने के बाद अपने वादे को भूल जाते हैं। 2022 मे अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो काशीपुर को जिला जरूर बनाया जाएगा, हर 5 साल में विधानसभा चुनाव आते हैं और जनता को ठग कर चले जाते है काशीपुर को जिला बनाने की बात पार्टी द्वारा की जाती है लेकिन वादा अपना पूरा करने के लिए कोई तैयार नहीं। भाजपा कांग्रेस के साथ इस बार आम आदमी पार्टी ने भी जिला बनाने का वादा किया है अब देखने वाली बात होगी कि काशीपुर की जनता इस बार किसकी बात मानती है। किस पर भरोसा करके काशीपुर विधानसभा की सीट पर जीत का ताज पहनाती है।
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के इस जिले गरमाई राजनीति
