इस दौरान स्वयंसेवकों ने बैनर पोस्टर और मुनादी कर लोगों को आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर के राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र बसेड़ा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से ग्राम बरहैनी में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवकों ने थाली बजाकर मुनादी करते हुए लोगों को आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी धर्मेंद्र बसेड़ा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक गांव गांव में जाकर लोगों को विभिन्न माध्यमों से मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से लोग अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश और क्षेत्र का विकास करने वाली सरकार को चुनने की अपील की।