धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध खनन को लेकर जहां विपक्ष सरकार मैं कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद को लगातार घेरने का कार्य कर रहा है मगर उसके बावजूद भी धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध खनन का काला कारोबार बेरोकटोक जारी है हरिद्वार श्यामपुर पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक डंपर को सीज कर दिया है रातो रात मिलीभगत से गंगा नदी से सटे हुए नाले से रेता और अन्य खनन सामग्री की धड़ल्ले से चोरी की जा रही थी वन विभाग जहां खनन हुआ उस क्षेत्र को राजस्व का बता रहा है जबकि राजस्व के अधिकारी उसे वन विभाग की भूमि बता रहे हैं।
श्यामपुर निवासी सरफराज अंसारी ने मुख्य वन संरक्षक एवं 112 पर फोन कर सूचना दी कि श्यामपुर नाले में गंगा से सटे हुए क्षेत्र में जेसीबी के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिसके बाद हरकत में आते हुए वन विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां एक जेसीबी से रेता डंपर में भरा जा रहा था पुलिस और वन विभाग को देखते ही डंपर एवं जेसीबी चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया पूछताछ में उसने बताया कि यह खनन सामग्री पुराने हर बारी मार्ग के दोनों ओर बारां के लिए ले जाई जा रही है
डंपर एवं जेसीबी दोनों के मालिक स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के खासम खास बताए जा रहे हैं मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विनय राठी ने बताया कि जहां खनन हुआ है वह क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत नहीं आता है यहां पर खनन रोकना उनकी जिम्मेदारी से बाहर है वही मामले में थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि अवैध खनन में जेसीबी और डंपर को सीज कर दिया गया है।
वन कर्मी एवं पुलिस कर्मियों की मिलीभगत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां से खनन सामग्री से भरा डंपर निकला उसी मार्ग पर वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर का कार्यालय एवं कर्मचारियों के निवास भी हैं रात भर खनन होता रहा और वन कर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी इसीसे मिलीभगत का अंदाजा लगाया जा सकता है वही पुलिस भी पूरी रात भर क्षेत्र में गश्त करने का दावा करती है आखिर पूरी रात खनन सामग्री पुरानी हरिद्वारी मार्ग पर चलती रही और पुलिसकर्मियों को भी इसकी भनक ना लगना यह भी मिलीभगत की ओर इशारा करता है।