• Fri. Nov 22nd, 2024

कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जारी श्यामपुर पुलिस एक जेसीबी एक डंपर को किया सीज।

ByPRAVESH RAI

Dec 28, 2021
Screenshot 2021 12 28 10 06 55 94 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध खनन को लेकर जहां विपक्ष सरकार मैं कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद को लगातार घेरने का कार्य कर रहा है मगर उसके बावजूद भी धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध खनन का काला कारोबार बेरोकटोक जारी है हरिद्वार श्यामपुर पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक डंपर को सीज कर दिया है रातो रात मिलीभगत से गंगा नदी से सटे हुए नाले से रेता और अन्य खनन सामग्री की धड़ल्ले से चोरी की जा रही थी वन विभाग जहां खनन हुआ उस क्षेत्र को राजस्व का बता रहा है जबकि राजस्व के अधिकारी उसे वन विभाग की भूमि बता रहे हैं।

श्यामपुर निवासी सरफराज अंसारी ने मुख्य वन संरक्षक एवं 112 पर फोन कर सूचना दी कि श्यामपुर नाले में गंगा से सटे हुए क्षेत्र में जेसीबी के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिसके बाद हरकत में आते हुए वन विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां एक जेसीबी से रेता डंपर में भरा जा रहा था पुलिस और वन विभाग को देखते ही डंपर एवं जेसीबी चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया पूछताछ में उसने बताया कि यह खनन सामग्री पुराने हर बारी मार्ग के दोनों ओर बारां के लिए ले जाई जा रही है

डंपर एवं जेसीबी दोनों के मालिक स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के खासम खास बताए जा रहे हैं मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विनय राठी ने बताया कि जहां खनन हुआ है वह क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत नहीं आता है यहां पर खनन रोकना उनकी जिम्मेदारी से बाहर है वही मामले में थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि अवैध खनन में जेसीबी और डंपर को सीज कर दिया गया है।

वन कर्मी एवं पुलिस कर्मियों की मिलीभगत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां से खनन सामग्री से भरा डंपर निकला उसी मार्ग पर वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर का कार्यालय एवं कर्मचारियों के निवास भी हैं रात भर खनन होता रहा और वन कर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी इसीसे मिलीभगत का अंदाजा लगाया जा सकता है वही पुलिस भी पूरी रात भर क्षेत्र में गश्त करने का दावा करती है आखिर पूरी रात खनन सामग्री पुरानी हरिद्वारी मार्ग पर चलती रही और पुलिसकर्मियों को भी इसकी भनक ना लगना यह भी मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *