• Wed. Jul 16th, 2025

श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम डोल आश्रम में 4 मई से श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

ByADMIN

Apr 29, 2025
19

लमगड़ा स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास कनरा डोल आश्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 मई से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आश्रम में इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रीमद्भागवत कथा का वाचन परम पूज्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के कृपापात्र एवं प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मनोज कृष्ण जोशी द्वारा किया जाएगा। कथा आयोजन आश्रम के संस्थापक पूज्य तपस्वी महाराज कल्याण दास जी के सान्निध्य में होगा।

आयोजन से पूर्व पत्रकार वार्ता में बाबा कल्याण दास जी महाराज ने बताया कि आश्रम का स्थापना महोत्सव 30 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा। भागवत कथा का आयोजन विक्रम संवत 2082, वैशाख शुक्ल सप्तमी (04 मई) से लेकर पूर्णिमा (10 मई) तक होगा। कथा प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 2 बजे तक, सायंकाल में प्रवचन और रात्रि में भजन आदि कार्यक्रम होंगे। 12 मई को आयोजन का समापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में धर्म ध्वजा पूजन, कलश यात्रा, माँ राजराजेश्वरी का अभिषेक, कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ होगा।

पूज्य सद्गुरुदेव बाबा कल्याण दास जी इस अवसर पर अरदास, आशीर्वचन एवं आशीर्वाद प्रदान करेंगे। आश्रम परिसर में स्थित श्रीपीठम् में देव्यार्चन, श्री महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक, श्री विष्णु मंदिर में देवार्चन और सायंकाल प्रवचन सत्रों के साथ स्थापना महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि किसी भी अतिथि या श्रद्धालु को असुविधा न हो। इस अवसर पर आयोजित संवाद में महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद जी, स्वामी कपिलेश्वरानंद जी, स्वामी त्रिभुवनदास, ताराचंद जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *