ब्यूरो रिपोर्ट
अगस्त का महीना बहुत ही रोचक खगोलीय घटनाओं से भरा है अब इस कड़ी में आज की रात है ओरिजिनल ब्लू मून की रात है शाम 6.53 पर सूर्यास्त होते ही 7.11 पर आकाश में चंद्रमा का राज हो जाएगा लेकिन आज का चांद साधारण ना होकर ओरिजिनल ब्लू मून होगा जो अब 2.3 साल बाद ही नजर आएगा दरअसल तीन तीन माह के वर्ष के 4 सीजन अर्थ अर्थ 16 सोलस्टिस (संक्रांति) से संक्रांति) से इक्विनॉक्स (विषुव) कि प्रत्येक अवधि महा की होती है इस अवधि में 3 पूर्णिमा पड़ती है लेकिन कभी-कभार आमतौर पर ढाई से 3 वर्ष में एक बार इन 3 महीनों में चार पूर्णिमा भी पड़ जाती है
जब कभी ऐसा होता है तो इसमें से तीसरी वाली पूर्णिमा ब्लूमून कहलाती है इस हिसाब से वर्तमान सीजन की कुल 4 में से तीसरी पूर्णिमा यानी ब्लूमून आज 22 अगस्त की रात को है जबसे ब्लूमून की परिकल्पना ने जोर पकड़ा ब्लू मून की यही मान्यता प्रचलित रही 1940 के दौरान इसमें एक और मान्यता प्रचलित हो गई जिसके अनुसार एक कैलेंडर महा में यदि दो पूर्णिमा पड़े तो दूसरी पूर्णिमा ब्लूमून कही जाने लगी तथ्य यह है कि ओरिजिनल ब्लू मून एक सीजन में 4 पूर्णिमा होने पर तीसरी वाली भी होती है
आर्यभट्ट सो देव शिक्षण विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ शशि भूषण पांडे के अनुसार अब यह दोनों ही मान्यताएं प्रचलन में हैं एक कैलेंडर महा में दो पूर्णिमा के आधार पर इससे पहले ब्लूमून 31 अक्टूबर 2020 को दिखा था अगला 31 अगस्त 2023 को पड़ेगा