• Sat. Nov 9th, 2024

नगरनिगम में बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग को लेकर निगम के पार्षदों ने नगर आयुक्त अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

ByPRAVESH RAI

Jan 4, 2022
Screenshot 2022 01 04 21 53 05 37 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

आपको बता दें कि पार्षदों का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी मेयर द्वारा बोर्ड बैठक नहीं करवाई जा रही है जोकि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। पार्षदों का एक गुट लंबे समय से बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग कर रहा है और इस मांग को लेकर पार्षदों ने नगर निगम में एक दिवसीय धरना भी दिया था। अब एक बार फिर पार्षदों ने बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम रूड़की व नवनियुक्त नगर आयुक्त अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने ज्ञापन में बताया कि मार्च माह के बाद कोई बोर्ड बैठक नहीं हो पाई है जिसके कारण नगर के विकास कार्य अटके हुए हैं। पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने बोर्ड बैठक कराए जाने के आदेश दिए थे लेकिन उन आदेशों की अवहेलना की जा रही है। पार्षद विवेक चौधरी ने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक 2 माह में एक बोर्ड बैठक होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य है कि बोर्ड के गठन के दो वर्षों में केवल 2 ही बैठक हो पाई हैं। कहा कि अगर बोर्ड बैठक नहीं होगी तो विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाएगी और विकास कार्य अटके रहेंगे। इस पूरे मामले पर नवनियुक्त नगर आयुक्त अंशुल कुमार ने बताया कि पार्षदों के द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही न्यायालय के आदेश से भी अवगत कराया गया है। आदेश के अनुसार पालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *