• Sat. Jun 28th, 2025

अगले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश की है संभावना मुख्यमंत्री धामी ने की सभी को अलर्ट रहने की अपील

ByKOMAL.PUNDIR

Jun 28, 2025
Picsart 25 06 17 15 41 18 703

अगले 24 घंटे में अत्यधिक बारिश की है संभावना मुख्यमंत्री धामी ने की सभी को अलर्ट रहने की अपील

 

उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जगह-जगह भूस्खलन से नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है। सीएम धामी ने अगले 24 घंटे के लिए लोगों को खासतौर पर अलर्ट रहने की अपील की है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है। चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पीसीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा और परीक्षा दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। धामी ने बताया कि राज्य सरकार मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने जनता से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *