• Mon. Jul 21st, 2025

सीएम धामी ने बोला कांवड़ मेले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 5, 2025
Picsart 25 07 05 22 46 48 196

सीएम धामी ने बोला कांवड़ मेले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी

चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर विकास संकल्प पर्व में सीएम धामी ने कहा कि अब भर्तियों में नकल और भ्रष्टाचार नहीं चल रहा। क्षमता व प्रतिभा से चयन हो रहा है। ऋषिकुल मैदान में शुक्रवार को विकास संकल्प पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कहा कि कांवड़ मेला और 2027 में होने वाला कुंभ मेले का आयोजन भी सुरक्षित और ऐतिहासिक होगा। इसके लिए हम सभी जरूरी इंतजाम करने के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान हरिद्वार जनपद में 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

सीएम ने कहा कि पहले भर्तियों में चयन का आधार नकल और भ्रष्टाचार होता है, लेकिन अब युवाओं का चयन केवल प्रतिभा और क्षमता के आधार पर किया जा रहा है। यही कारण है कि 24 हजार भर्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में सफलता प्राप्त की है। कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है।

सीएम ने कहा कि स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचारी या तो सुधर जाएं अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें। कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं मां गंगा और धर्मनगरी में हरिद्वार में आया हूं। कहा कि आज ही के दिन मैंने प्रदेश की बागडाेर संभाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *