• Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की काशीपुर में जनसभा।

ByPRAVESH RAI

Jan 7, 2022
Screenshot 2022 01 07 05 39 57 76 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखण्ड चुनाव कैंपेनिंग कमेटी अध्यक्ष हरीश रावत ने काशीपुर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले घोषणाओं का पिटारा खोलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, जबकि पांच साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया, जबकि पलायन, बेरोजगारी,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से विफल रही है।कुमाऊं के तूफानी दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया, दरअसल हरीश रावत काशीपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे जहां उन्होने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता पुरी तरह से महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार बड़े घरानों का पेट भरने में लगी हुई है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सिर्फ खोखली घोषणाएं कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सरकार ने पांच सालों में कोई काम नहीं किया है, यही नहीं उन्होंने घस्यारी योजना पर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जहां सरकार को महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए था वहीं सरकार उन्हें पचास साल पीछे धकेलने के लिए घास काटने के काम में लगाकर महिलाओं के साथ भी छलावा कर रही है, यही नहीं हरीश रावत ने बेरोजगारी पर भी धामी सरकार को जमकर कोसा और कहा कि सरकार ने पांच सालों में रोजगार के कोई ्वसर नहीं दिये और चुनाव से पहले रोजगार देने का दावा कर बेरोजगारों को बरगलाने का काम किया जा रहा है, वहीं जनसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का साथ देने की बात कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *