जहां वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया, मौहम्मद हसन नूरी ने कहा कि दरगाहों की कमेटियों को फर्जी तरीके से दर्ज करने की प्रक्रिया पर अंकुश लगेगा,उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की होगी हिफाजत,
और निस्वार्थ भाव से काम करने वालों को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की सुरक्षा ठीक से हो सके, साथ ही मदरसों के स्तर को बढाना और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही इस्तेमाल किया जाना ही उनकी प्राथमिकता में होगा, मोहम्मद हसन नूरी ने कहा कि पिछले कार्यकालो में कई कमियां रही है, जिनको सुधारना होगा, जिसके लिए वो तैयार हैं।मौ हसन नूरी ने कहा कि मदरसों व दरगाहों की कमेटियों को फर्जी तरीके से दर्ज करने की प्रक्रिया पर भी अंकुश लगाया जाएगा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य मोहम्मद हसन नूरी का काशीपुर में जोरदार स्वागत किया गया
