खिलाफ लोगों को जजागरूक करेंगे। रुड़की के आदर्शनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संत समाज से स्वामी सागर सिंधु महाराज ने कहा कि धर्म संसद पर धर्मगुरुओं द्वारा दिये गए सुझावों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने जेहादियों के डर से सन्तों पर मुकदमे दर्ज करवाए साथ ही साथ कुछ माहौल खराब करने वाले लोगों की तहरीर पर मुकदमों में एक के बाद एक नाम भी जोड़े जा रहे हैं जबकि सन्तों की एफआईआर पर कोई कार्रवाई नही हुई है। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता नही है जो जेहादियों के डर से सन्तों पर मुकदमा दर्ज करवाए। सन्तों ने कहा कि वह गांव-गांव और शहर-शहर में अभियान चलाकर सड़कों पर उतरेंगे। स्वामी सागर सिंधुजी महाराज ने कहा कि अलीगढ़ के एक नेता ने इस संसद को आतंकी संसद कहा है। उसे संत चेतावनी देते हैं कि वह लोग स्वयं साम्प्रयिकता को बढ़ावा देते हैं।सन्तों का मुस्लिमों से झगड़ा नही है बल्कि झगड़ा जेहादियों से है।कहा कि हमें जेहादियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि
16 जनवरी को हरिद्वार स्थित बैरागी कैम्प में विशाल प्रतिकार रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें 127 मतावलंबियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही तमाम हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया है। कहा कि इस रैली के बाद संत प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर में जाकर इस मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे कि ऐसे मुख्यमंत्री की प्रदेश को आवश्यकता नही है जो जेहादियों से डर जाए। कहा कि उन्हें सरकार से कोई शिकायत नही है सिर्फ मुख्यमंत्री से ही शिकायत है।