• Mon. Jul 21st, 2025

सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात राज्य सरकार के सफल चार वर्ष होने पर दी उनको बधाई

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 5, 2025
Picsart 25 07 05 22 47 26 577

सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात राज्य सरकार के सफल चार वर्ष होने पर दी उनको बधाई

 

सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पर बधाई दी।भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने मुख्य सेवक सदन पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। डॉ. बंसल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुईं। डॉ. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजपूर्ण मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई बयार बह रही है।

सरकार ने कई साहसिक निर्णय लेकर देशभर में नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विकल्प रहित संकल्प से उत्तराखंड सुशासन और जनसेवा के प्रति नई दिशा प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर डॉ. बंसल के पुत्र सिद्धार्थ बंसल ने भी मुख्यमंत्री को चार वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *