कांवड़ यात्रा के नाम पर हुड़दंग, कांवड़िए के भेष में पहुंचे शरारती तत्वों ने दुकान पर बोला हमला।
कांवड़ यात्रा के नाम पर हुड़दंग, कांवड़िए के भेष में पहुंचे शरारती तत्वों ने दुकान पर बोला हमला। हरिद्वार की अपर रोड पर चश्मे की दुकान में की तोड़फोड़, जमकर बरसाई लाठियां। कांवड़ के नाम पर कुछ युवक खूब हुड़दंग मचा रहे है।
दुकान संचालक ने भागकर बचाई जान, हजारों रुपये का हुआ नुकसान।भक्ति के पर्व को बदनाम करने की लगातार कोशिश, कांवड़ के नाम पर फैलाया जा रहा उत्पात। पुलिस मौके पर, CCTV खंगालने और आरोपियों की पहचान में जुटी।