पत्नी के कंधों पर सवार होकर दिव्यांग ने किया 170 किमी का सफर, सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार में चढ़ाया भक्ति का जल
पत्नी के कंधों पर सवार होकर दिव्यांग ने किया 170 किमी का सफर, सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार में चढ़ाया भक्ति का जल मोदीनगर से हरिद्वार तक 170 किलोमीटर का कठिन सफर तय कर दिव्यांग सचिन ने भक्ति की मिसाल पेश की।
सचिन अपनी पत्नी के कंधों पर सवार होकर पूरे परिवार संग हरिद्वार पहुंचे और सावन के पहले सोमवार को कनखल स्थित दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।सचिन ने बताया कि वह हर साल सावन में यह संकल्प लेकर यात्रा करते हैं ताकि उनके परिवार में सुख-शांति बनी रहे और उनका शरीर स्वस्थ रहे।
उनका कहना है कि यह यात्रा उनके लिए आस्था, समर्पण और विश्वास की प्रतीक है।सचिन की यह अद्भुत आस्था देख मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भावुक हो उठे।