पुलिस बनी बाबा की भक्त, शिवभक्तों की सेवा में जुटे ‘सिंघम’ अक्षय कुमार
रिपोर्ट न्यूज़ इंडिया टाइम ब्यूरो
धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और पूरा शहर भगवा रंग में रंगा हुआ है। “बोल बम” के जयकारों से गूंजती गलियों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा पड़ा है। इस बीच हरिद्वार पुलिस भी पूरी मुस्तैदी और श्रद्धा के साथ शिवभक्तों की सेवा में जुटी हुई है। कांवड़ियों की सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधा के लिए हर स्तर पर पुलिस तैनात है, लेकिन इनमें सबसे अलग नजर आ रहे हैं हरिद्वार पुलिस के कर्मठ जवान अक्षय कुमार, जो सेवा और समर्पण की मिसाल बनकर उभरे हैं।
अक्षय कुमार, जिनकी पहचान एक जिम्मेदार और संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में है, कांवड़ मार्ग पर फूलमालाएं पहनाकर और खाने-पीने का सामान वितरित कर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं। वो मानते हैं कि— “पुलिस वर्दी सिर्फ कानून की रक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि सेवा का अवसर भी है, और जब वो सेवा बाबा के भक्तों की हो तो उसे सौभाग्य समझना चाहिए।”
हरिद्वार पुलिस की ये तस्वीर लोगों के दिलों को छू रही है—जहां अनुशासन और अपनापन साथ-साथ चल रहे हैं। जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं, जहां एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ओर सिंघम अक्षय कुमार श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आ रहे हैं,सेवा शिविरो में श्रद्धालुओं के लिए जल, शीतल पेय, प्राथमिक उपचार और विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है।
वहीं, जिले के कप्तान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी ग्राउंड जीरो पर उतरकर लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस की यह पहल न सिर्फ एक अनुशासित बल की पहचान है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब कर्तव्य और भक्ति मिल जाएं, तो सेवा का हर स्वरूप पवित्र हो जाता है।
यह भी देखें
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य मोहम्मद हसन नूरी का काशीपुर में जोरदार स्वागत किया गया