• Wed. Jul 23rd, 2025

सचिवालय में अब वर्षों से जमे हुए अफसरो को हटाया जाएगा मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने लागू की नई तबादला नीति

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 18, 2025
Picsart 25 06 16 20 19 53 282

सचिवालय में अब वर्षों से जमे हुए अफसरो को हटाया जाएगा मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने लागू की नई तबादला नीति।

 

मुख्य सचिव ने आनंदबर्द्धन ने नई तबादला नीति लागू की है, जिसके तहत अब सचिवालय में वर्षों से जमे अफसर हटाए जाएंगे।सचिवालय में एक ही अनुभाग, विभाग में वर्षों से जमे अफसर अब हटेंगे। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सचिवालय प्रशासन की नई तबादला नीति को तत्काल लागू कर दिया है। 31 जुलाई से पहले सभी तबादले होंगे। सचिवालय में वैसे तो 2007 में तबादला नीति लागू की गई थी, लेकिन वह प्रभावी नहीं हो पाई थीं। कई अनुभागों में अधिकारी वर्षों से जमे हुए हैं।

यह नीति सचिवालय सेवा संवर्ग के अंतर्गत अनुभाग अधिकारी से संयुक्त सचिव तक और समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर सहायक के लिए प्रभावी होगी। वार्षिक तबादलों के लिए मुख्य सचिव के अनुमोदन से समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सचिवालय सेवा में से कोई एक अध्यक्ष होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *