• Tue. Jul 22nd, 2025

उत्तराखंड में सरकार कल मनाएगी एक लाख करोड़ का निवेश उत्सव

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 18, 2025
Picsart 25 06 17 15 41 18 703

उत्तराखंड में सरकार कल मनाएगी एक लाख करोड़ का निवेश उत्सव

 

शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रदेश सरकार एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मनाएगी।वैश्विक निवेशक सम्मेलन से उत्तराखंड में अब तक ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक 40 हजार करोड़ निवेश की ग्राउंडिंग हुई है। इसके बाद विनिर्माण व रियल एस्टेट क्षेत्र में उद्यमियों ने निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है।

शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रदेश सरकार एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मनाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए निवेश को लेकर हुए एमओयू धरातल पर उतर रहे हैं। प्रदेश सरकार पहली बार निवेश उत्सव के माध्यम से राज्य में हुए निवेश की असल तस्वीर जनता के सामने रखेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में दोपहर 12 बजे से होने वाले निवेश उत्सव में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। निवेश उत्सव में निवेशकों से फीडबैक लेने के साथ ही उन्हें सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *