• Wed. Oct 8th, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश बागेश्वर में हुई बच्चे की मौत के मामले की अब कुमाऊं कमिश्नर करेंगे जांच

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 31, 2025
Picsart 25 07 05 22 46 48 196

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश बागेश्वर में हुई बच्चे की मौत के मामले की अब कुमाऊं कमिश्नर करेंगे जांच

 

सीएम ने कहा, बागेश्वर में बच्चे की चिकित्सा सुविधा में लापरवाही से मौत का मामला दुर्भाग्यपूर्ण व पीड़ादायक है। इस संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए।

सीएम ने कहा, बागेश्वर में बच्चे की चिकित्सा सुविधा में लापरवाही से मौत का मामला दुर्भाग्यपूर्ण व पीड़ादायक है। इस संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में डेढ़ साल के बच्चे की मौत मामले में कुमाऊं कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। कहा, जांच में लापरवाही पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कहा, बागेश्वर में बच्चे की चिकित्सा सुविधा में लापरवाही से मौत का मामला दुर्भाग्यपूर्ण व पीड़ादायक है। अब तक सूचना प्राप्त सूचना में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कतिपय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती है।

इस संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए। इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *