• Wed. Oct 8th, 2025

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में पहुंचे बीकेटीसी के अध्यक्ष किया केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 30, 2025
Picsart 25 07 30 18 09 16 631

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में पहुंचे बीकेटीसी के अध्यक्ष किया केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

 

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भूस्खलन से प्रभावित हुए सड़क मार्ग के निरीक्षण के अलावा तीर्थयात्रियों से बातचीत की उनका हालचाल जाना। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज सोनप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने जिला प्रशासन को शीघ्र केदारनाथ यात्रा मार्ग को खुलवाने और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को तीर्थयात्रियों की सहायता करने का निर्देश दिए। भूस्खलन से प्रभावित हुए सड़क मार्ग के निरीक्षण के अलावा तीर्थयात्रियों से बातचीत की उनका हालचाल जाना। तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान को लेकर यात्रा करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, वरिष्ठ सदस्य पोस्ती भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *