• Wed. Oct 8th, 2025

मिस्सरपुर में विधिक जागरूकता की अलख — लॉ कॉलेज के छात्रों ने ग्रामीणों को बताए उनके अधिकार

ByHarsh Saini

Aug 7, 2025
463bc1149227493792f5c407887d9451

रिपोर्ट – हर्ष सैनी

हरिद्वार स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मिस्सरपुर गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। छात्र-छात्राओं ने सूचना का अधिकार, समान नागरिक संहिता, मानव तस्करी, महिला सशक्तिकरण, उपभोक्ता अधिकार, दहेज प्रथा, बाल अधिकार और मौलिक अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जानकारी दी।

c22459eedc1d4c418b9f355d5029cd56 9b993342d80d48658d2cc4e2a0ddc536 1

कार्यक्रम में खुशबू, सलीम, नेहा, शगुन, उमरा, सपना, अनामिका, प्रीति, कुशी राणा, नेहा उपाध्याय, टीना, निशा, विशाखा, रुबीना, कोमल, दानिश, मयंक, अभिनव बंसल, शिवम, सूर्याश, मयंक कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति को अपने विधिक अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। ऐसे शिविर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *