• Wed. Oct 8th, 2025

बारिश के चलते लक्सर में घुसा मगरमच्छ, खेतों में मची अफरा-तफरी, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

ByHarsh Saini

Aug 7, 2025
IMG 20250807 WA0119 scaled

रिपोर्ट- हर्ष सैनी

हरिद्वार/लक्सर – लगातार हो रही बारिश ने लक्सर क्षेत्र के कई गांवों को पानी-पानी कर दिया है। जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, ऊपर से सांप और मगरमच्छ जैसे जंगली जीवों के घुसने से दहशत का माहौल बन गया है। गुरुवार को लक्सर रेंज के अकोढा कला गांव के खेतों में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और उसे गंगा नदी में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके।

IMG 20250807 WA0121 1 IMG 20250807 WA0120

रेंज अधिकारी नेगी ने बताया कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे मगरमच्छ व अन्य जंगली जीव आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार का जंगली या जलचर जीव दिखाई दे, तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *