• Sun. Aug 31st, 2025

नौकरानी ने की ज़हरखुरानी, ज्वेलर्स व्यापारी का परिवार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ByHarsh Saini

Aug 7, 2025

रिपोर्ट – हर्ष सैनी

हरिद्वार – ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नौकरानी ने घर के मालिकों को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गई।

ज्वेलर्स व्यापारी के घर पर काम करने वाली यह नौकरानी जहर देकर लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर चंपत हो गई।

पीड़ित परिवार के चार सदस्य गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

आरोपी नौकरानी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं, जिनके आधार पर पुलिस टीमें तलाश में जुटी हैं।

पूरे शहर में हड़कंप, पुलिस ने अन्य ज्वेलर्स और व्यापारियों को भी सतर्क रहने की अपील की है।

Screenshot 20250807 221634.WhatsApp2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *