रिपोर्ट – हर्ष सैनी
हरिद्वार। शिवालिक नगर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की। कई दिनों से व्यापार मंडल और स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे कि दुकानदार और अन्य लोग मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जा कर यातायात में बाधा डाल रहे हैं। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शिवालिक नगर पालिका, जिला प्रशासन और भेल प्रशासन संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहले अनाउंसमेंट के जरिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद कई लोगों ने खुद ही कब्जा हटा लिया। हालांकि, कुछ लोग चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करते पाए गए, जिन पर सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यातायात सुचारु रहे और आम जनता को राहत मिल सके।