• Sat. Dec 6th, 2025

सफाई कर्मचारियों को मेयर ने बांधी राखी

ByHarsh Saini

Aug 8, 2025
Screenshot 20250808 140104.WhatsApp2

रिपोर्ट – हर्ष सैनी

हरिद्वार – मेयर किरण जैसल ने राखी के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को राखी बांधकर एक अनूठी मिसाल पेश की।
इस मौके पर उन्होंने सफाई कर्मियों को भाई-बहन के रिश्ते का सम्मान देते हुए उनके अथक परिश्रम और सेवा भाव के लिए उनकी सराहना की हैं।

Screenshot 20250808 140114.System UI2


मेयर ने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था के असली रखवाले हैं, इनके द्वारा भव्य कावड़ मेले में दिन मेहनत और लगन से हमें स्वच्छ वातावरण दिया उसके लिए उनका सम्मान करना समाज का और हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज भाई और बहन के अटूट रिश्ते कों और मजबूत करने के लिए अपने इन भाइयों को राखी बाँधी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *