रिपोर्ट – कोमल पुंडीर
हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार में 2027 कुंभ का आयोजन होना है प्रस्तावित कुंभ आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों व सभी 13 ज़िलों के आला अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की और कुंभ से पहले व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिशा निर्देश दिए । श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार पहले से ही सुनिश्चित कर लेना चाहती है कुंभ के दौरान पार्किंग व्यवस्था नए घाट इनको लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली है। बुधवार को सचिवालय में हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी के क्रम में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार,टिहरी,पौड़ी गढ़वाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से जुड़े रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ठोस कचरा अपशिष्ट के लिए जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाया जाए, कुंभ क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डस्टबिन, रीसाइक्लिंग सिस्टम और मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। महिला श्रद़धालुओं की सुविधा के लिए पिंक टायलेट और चेंजिंग रूम की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। घाटों और गंगा तटों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था की जाए। हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं के लिए आरती और बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूआईआईडीबी द्वारा हरिद्वार गंगा कॉरिडोर में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें कुंभ को देखते हुए प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन बहादराबाद – श्यामपुर बाईपास को जल्द पूरा किया जाए, ताकि इसका अधिकतम लाभ कुंभ के दौरान मिल सके। इसी तरह श्यामपुर, गैंडीखाता एवं चण्डीघाट क्षेत्र में विशेष टेंट लगाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए। इसी तरह कुंभ क्षेत्र में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ट्रैफिक डायवर्जन योजना, पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाए। पार्किंग दूर होने पर शटल सेवा की व्यवस्था पर विचार किया जाए। कुंभ क्षेत्र में आंतरिक मार्गों को भी समय से ठीक किया जाए, इसका लाभ स्थानीय निवासियों को भी मिलेगा। मंसा देवी, चंड़ी देवी पैदल मार्ग के सुदृढीकरण का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को कुंभ मेला तैयारी की समीक्षा 15 दिन में करने के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि कुंभ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांगड़ा घाट एवं महिला घाट का विस्तारीकरण तथा मां मनसा देवी एवं मां चण्डी देवी पैदल मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवगत कराया है कि कुंभ मेले के सफल संचालन हेतु पार्किंग के लिए दिल्ली एवं मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों के लिए नीलधारा एवं दक्षद्वीप पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है, इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान एवं भीड़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि कुंभ मेले के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगभग 5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।