सूर्य ग्रहण पर उठा बड़ा सवाल भारत में अफवाह क्यों फैल रही
देश में सूर्य ग्रहण को लेकर हड़कंप मचाने की कोशिशें तेज़ हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक, हर जगह डर और भ्रम फैलाया जा रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि भारत में सूर्य ग्रहण का कोई असर नहीं होने वाला। यहाँ न तो ग्रहण दिखाई देगा और न ही किसी प्रकार का प्रभाव पड़ेगा।
ऐसे में सवाल उठता है कि जब खगोलीय गणना साफ बता रही है कि ग्रहण भारत में दृश्य ही नहीं है तो फिर इस चर्चा का क्या औचित्य? क्या महज़ टीआरपी और रेटिंग की होड़ में जनता को गुमराह किया जा रहा है? हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने साफ कहा है कि सूर्य ग्रहण का भारत पर कोई असर नहीं है और इस पर चर्चा करना बिल्कुल व्यर्थ है।