UKSSSC पेपर लीक को लेकर SIT ने की पड़ताल अभ्यर्थियों ने रखी पारदर्शिता और कड़ी कार्रवाई की मांग।
बहुचर्चित UKSSSC पेपर लीक कांड की SIT ने शनिवार को हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में खुला संवाद किया। अभ्यर्थियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायतें और सुझाव रखे। ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में बने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, नकल रोकथाम कानून और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठाए गए। कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर दोबारा कराने की मांग की, जबकि कई ने निष्पक्ष जांच की अपील की।
SIT प्रमुख ज्या बलूनी ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा, “पेपर लीक कांड में अपराध हुआ है, अपराधी जेल में हैं, सरकार ने हमें खुली छूट दी है, जांच ईमानदारी से आगे बढ़ेगी।” कई लोगों ने इस दौरान सीबीआई जांच की भी मांग दोहराई।