“सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और हक़ पर सख्त हुए मकवाना अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी बोले योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले
हरिद्वार में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर कर्मचारी तक पहुंचना चाहिए। बैठक में नगर निगम, पालिकाओं व पंचायतों द्वारा अधूरी जानकारी दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि अगली बैठकों में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों।
मकवाना ने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि सीवरेज, रेलवे ट्रैक, नालियों और सेफ्टी टैंक में कार्यरत कर्मचारियों को पीपी किट अनिवार्य रूप से दी जाए और नियमित स्वास्थ्य जांच कराई जाए। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों को ₹500 प्रतिदिन मानदेय देने, ठेकेदारों द्वारा हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने और कम वेतन देने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति और गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप लगाने के भी आदेश दिए।