• Tue. Oct 7th, 2025

31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त हों जाएगी सभी  सड़कें सचिव पंकज पांडे ने हरिद्वार में किया निरीक्षण

ByKOMAL.PUNDIR

Oct 4, 2025
Picsart 25 10 04 12 15 41 090 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त हों जाएगी सभी  सड़कें सचिव पंकज पांडे ने हरिद्वार में किया निरीक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार, लक्सर और रुड़की क्षेत्र की कई सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर चल रहे कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों को 31 अक्टूबर से पहले हर हाल में गड्ढा मुक्त किया जाए। सचिव ने कहा कि सड़कें आमजन की सुविधा और सुरक्षा से सीधा जुड़ा विषय हैं, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा करने पर जोर दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाई गई है, वहां की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके। सचिव ने स्पष्ट कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिले और इसके लिए समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे कराना अनिवार्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *