• Tue. Oct 7th, 2025

रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए

ByHarsh Saini

Sep 20, 2025
Screenshot 20250920 183643.WhatsApp 2

हरिद्वार – निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक 21 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से 1 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रांच हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड में होने जा रहा है।
इसी विषय को मध्य नजर रखते हुए मिशन के अनुयायियों ने आज रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जन जागरूकता रैली निरंकारी भवन पुराना रानीपुर मोड हरिद्वार से देवपुरा चौक, शांकराचार्य चौक, बंगाली अस्पताल, कनखल थाना, देशरक्षक, सिंह द्वार, शंकर आश्रम चौक होती हुई रानीपुर मोड तक निकाली। जिसमें मिशन की तरफ से रक्तदान जीवनदान, रक्तदान महादान आदि नारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। मिशन समय-समय पर अनेक स्थानों पर रक्तदान का आयोजन करता रहता है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का कहना है कि रक्त की कमी के कारण कभी किसी की जान ना जाए । रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में ही बहना चाहिए। निरंकारी मिशन आध्यात्मिकता के क्षेत्र में ही नहीं इंसान को भौतिक जीवन में भी सुंदर ढंग से जीने का तरीका बताता है। इस रैली में मसूरी जोन के ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह मौजूद रहे।Screenshot 20250920 183621.WhatsApp 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *