हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ हो रहा बड़ा खिलवाड़ सामने आया है। मनसादेवी रोपवे मार्ग पर बिक रही सोढ़ा बोतलों में मिले कीड़े
हरिद्वार में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ सामने आया है। मनसादेवी रोपवे मार्ग पर बिक रही सोढ़ा बोतलों में कीड़े, चूहे की मिंगन और कूड़े के कण मिलने की शिकायतें बार-बार सामने आ रही हैं।
धर्मनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद और पेय पदार्थ खरीदने के नाम पर मिल रही है जहरीली वस्तुएं। मनसादेवी रोपवे मार्ग पर बिक रही सोढ़ा की बोतलों में कई बार कीड़े, चूहे की मिगन और गंदगी निकल चुकी है। इसको लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से जांच की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेहराज नामक युवक की फैक्ट्री में यह सोढ़ा तैयार किया जाता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय मैं फूड प्वाइजनिंग जैसे कारणों के चलते अपनी जान गंवानी पड़ सकती है । व्यापारियों का भी कहना है कि यह श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ है, प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे।