• Sun. Nov 2nd, 2025

सीएम धामी पहुंचे नरेंद्र नगर सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का किया गया शुभारंभ

ByKOMAL.PUNDIR

Oct 27, 2025
Picsart 25 10 27 17 05 17 267

सीएम धामी पहुंचे नरेंद्र नगर सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का किया गया शुभारंभ

 

सीएम ने कहा कि मेले का उद्देश्य लोग संस्कृति लोक आस्था विरासत को संजय रखना एवं विकास को आगे बढ़ता रहना है।सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी के नरेंद्र नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मेला केवल आयोजन मात्रा नहीं है इसका उद्देश्य लोक, संस्कृति लोक आस्था और विरासत को संजोय रखना और विकास को आगे बढ़ता रहना है।

सीएम ने प्रदेश सरकार की यूसीसी, नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद सहित अनेक योजनाओं के बारे में बताया। सीएम ने 49 वें सिद्ध पीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि एक जनपद दो उत्पाद प्रदेश सरकार के विकास नीति का एक पहलू है। उन्होंने मेलों में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने की अपील की श्री धामी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा 26000 युवाओं को रोजगार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *