• Sat. Nov 1st, 2025

कुमाऊं शहरों में अब सड़कों को मिलेगी गड्ढों से मुक्ति मुख्यमंत्री ने उठाया ये अहम कदम

ByKOMAL.PUNDIR

Oct 27, 2025
Picsart 25 07 05 22 46 48 196

कुमाऊं शहरों में अब सड़कों को मिलेगी गड्ढों से मुक्ति मुख्यमंत्री ने उठाया ये अहम कदम

 

सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि कुमाऊं के सभी जिलों की शहरी सड़कों को तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए।कुमाऊं में शहरी सड़कों की मरम्मत का काम जल्द पूरा होगा।  सड़क की दुर्दशा पर प्रकाशित खबरों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों की शहरी सड़कों को तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए। इसके बाद लोनिवि के प्रमुख अभियंता की ओर से विभागीय सचिव को पत्र जारी कर सड़कों की स्थिति से अवगत कराया गया है।

मुख्यमंत्री के इस सख्त रुख के बाद अब विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं। रविवार को लोनिवि के प्रमुख अभियंता ने विभागीय सचिव को पत्र भेजकर क्षेत्रवार रिपोर्ट सौंपी और बताया कि सड़कों पर पेचवर्क का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *