कुमाऊं शहरों में अब सड़कों को मिलेगी गड्ढों से मुक्ति मुख्यमंत्री ने उठाया ये अहम कदम
सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि कुमाऊं के सभी जिलों की शहरी सड़कों को तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए।कुमाऊं में शहरी सड़कों की मरम्मत का काम जल्द पूरा होगा। सड़क की दुर्दशा पर प्रकाशित खबरों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों की शहरी सड़कों को तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए। इसके बाद लोनिवि के प्रमुख अभियंता की ओर से विभागीय सचिव को पत्र जारी कर सड़कों की स्थिति से अवगत कराया गया है।
मुख्यमंत्री के इस सख्त रुख के बाद अब विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं। रविवार को लोनिवि के प्रमुख अभियंता ने विभागीय सचिव को पत्र भेजकर क्षेत्रवार रिपोर्ट सौंपी और बताया कि सड़कों पर पेचवर्क का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
